चंदौली।जिले में होने वाली होली को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बैठक करने तथा शांतिपूर्ण तरीके से होली के पर्व को मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित मातहतों को निर्देश दिया गया है। जिस के क्रम में होली के पहले होलिका दहन के स्थानों को चिन्हित करने और किन-किन जगहों पर होलिका दहन संपन्न कराया जाएगा। इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। आप को बता दें कि जनपद में 1537 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा थाने वार सूची तैयार कर थानेवार शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन कराने की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश जारी किया गया है ।आपको बता दें कि फागुन मास की पूर्णिमा के दिन 17 मार्च को होलिका दहन होना सुनिश्चित है। होलिका दहन के पहले विधिपूर्वक पूजन कर आग लगाने की परंपरा चली आई है । वही अगले दिन 18 मार्च को रंग उत्सव मनाया जाएगा । जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार व्यतीत कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थानेवार सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया गया था । जिसमें सबसे ज्यादा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में होलिका दहन किया जाएगा।वहीं होली पर्व तथा उसकी हुड़दंग गलियों से निपटने के लिए पुलिस को भी खाका तैयार करने को कहा गया है जिसके लिए थाने वार होलिका दहन की सूची कुछ इस प्रकार है ।चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र में 81 स्थानों पर धानापुर थाना क्षेत्र में 81 स्थानों पर शहाबगंज थाना क्षेत्र में 64 स्थानों पर इलिया थाना क्षेत्र में 91 स्थानों पर अलीनगर में 170 स्थानों पर सैयदराजा में 78 स्थानों पर चकिया में 150 नौगढ़ में 29 सकलडीहा में139 बबुरी 160 और मुगलसराय 171 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा।इस संबंध में पुलिसअधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि होलिका दहन रंग उत्सव के पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है। रंग के पर्व में भंग डालने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और सभी थानों में एक-दो दिन में शांति समिति की बैठक भी संपन्न हो जाएगी
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post