शिक्षा चैपाल का हुआ आयोजन

रेणुकूट/सोनभद्र। पिरामल फाउंडेशन और कश्यप दिव्य ज्योति सेवा संस्थान ने संयुक्त रुप से महिलाओ और छात्रों के साथ मिलकर शिक्षा चैपाल का आयोजन किया। जिसमे गाँव की 30 महिलाओं 55 छात्रों ने भाग लिया। मोहल्ला क्लास के छात्रों ने ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और जल संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी अभिव्यक्ति को चित्र कला के माध्यम से दर्शाया। प्रतियोगिता में भाग लिए सभी बच्चों का मनबोल बढ़ाते हुए पिरामल फाउंडेशन और कश्यप दिव्य ज्योति सेवा संस्थान ने नोट बुक देकर सम्मानित किया और किशोरी बालिकाओं को शिक्षा और सशक्त बनने व समाज मे आगे आने का आवाहन किया। पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो नीतीश झा वहाँ मौजूद रहे उन्होंने बच्चों से बातचीत की उनको उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष राय ने अभिभावकों को मोहल्ला क्लास में बच्चों की उपस्थिति को लेकर उनकी क्या ज़िम्मेदारी है उस पर बात की साथ ही रेणुकूट नगर के प्रमुख समाज सेवी अजय राय ने उपस्थित महिलाओं एवं अभिभावकों अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के प्रति जागरूक करते हुए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्वंय सेवक-भरत सिंह कुशवाहा, संदीप कुमार, विकास शर्मा, रीमा सुनीता देवी आदि ने कर्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।