बदौसा। स्थानीय कस्बे में संचालित डा. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल का वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, शिक्षा, पुलवामा अटैक आदि में जमकर तालियां बटोरी। कंचन देवी की महिलाओं के साथ जेण्डरगत हिंसा को रेखांकित करने वाली स्पीच ने सबको झकझोर कर रख दिया।वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल ने कहा कि स्कूल के शिक्षक बच्चों के अन्दर की प्रतिभाओं को तरासने का काम सराहनीय है। इस विद्यालय की छात्र संख्या और शिक्षा के स्तर का सुनहरा अवसर दे रहे हैं। स्कूल के बच्चों विपिन पटेल, शशांक, उमाशंकर, शोएब अख्तर, दिवाकर, शोफिया, किरन, शबनम, श्रेय सोनकर, आशी, नाजमीन, कुमकुम व पूर्वी आदि बच्चों नें रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से तालियां बटोरीं तथा जेण्डर भेदभाव व समानता को रेखांकित करने का काम किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान लालचन्द, सावित्री बाई फूले महिला अधिकार संघ की अध्यक्ष उमा कुशवाहा, प्रधान रामसनेही सोनकर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत कर मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक मुस्ताक अहमद व डायरेक्टर अहशान अली ने अतिथियों माल्यार्पण प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिवानी उपाध्याय, काजल तिवारी, हारून रहा, अजय गुप्ता, शुशील कुमार, मनोज पटेल, उमाशंकर ने कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व संभाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन मोहम्मद यूनुस खान ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post