12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग को कोविड टीका

नयी दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि 16 मार्च से 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।श्री मांडविया ने यहां बताया कि सरकार ने 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा,“ बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से ,12 से 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।”उन्होंने कहा, “ मेरा बच्चों के परिजनों और 60 से अधिक आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाए।”