सोनभद्र। विधान सभा चुनाव को लेकर जनपद में पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश में मादक पदार्थाे के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच तथा रायपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिहार सीमा से सटे नकटुआ मोड़ रायपुर के पास से तीन मोटर साइकिल पर तीन बोरियों में कुल 51 किग्रा गांजा के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 51 किलो गांजा की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताया है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगो मे उपेन्द्र यादव पुत्र नवल यादव निवासी डूमरकोन थाना चैनपुर कैमूर बिहार, राजेश यादव पुत्र अतवारु निवासी तेनुआ थाना रायपुर व राजेश यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी बूढ़ीबार थाना रायपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। गांजा तस्करों ने पुछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा चैनपुर बिहार से लेकर आ रहे थे जिसे हम अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है । गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक साजिद सिद्धीकी प्रभारी एसओजी, नि0 प्रणय प्रसून श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर, उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 अजहर अली, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम, का0 सौरभ राय,का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 दिलीप कश्यप सर्विलान्स सेल, हे0का0 अजय तिवारी, हे0का0 जयशंकर यादव, हे0का0 सत्यजीत यादव, का0 अखिलेश कुमार शामिल रहे ।