फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्धः डीएम

बहराइच। विधानसभा चुनाव अन्तर्गत ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों व समकक्ष पुलिस सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, गन्तव्य तक सुरक्षित पहुॅचने व समय से मतदान प्रारम्भ करने की सूचना समय से प्रेषित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग ज़रूर करें, पोलिंग पार्टी व सहायक कर्मचारियों का परिचय भी सुरक्षा कर्मियों से ज़रूर कराएं। सभी लोग ई.वी.एम. की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अन्दर मोबाइल फोन के साथ प्रवेश न करें। पोलिंग एजेन्ट की गैर ज़रूरी आवाजाही पर भी प्रभावी अंकुश रखा जाय। डाॅ चन्द्र ने सभी को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत की अनदेखी न की जाय। यदि कोई शिकायत प्राप्त हुई है तो उस के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ज़रूरत के अनुसार उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लायें। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक भीड़-भाड़ को एकत्र नहीं होने देंगे और मतदान के पश्चात ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुॅचवायेंगे। मतदान प्रतिशत की सूचना नियमित रूप से 02 घण्टे के अन्तराल पर प्रेषित की जाय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने बताया कि निर्वाचन को शानितपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद में पर्याप्त सुरक्षाबल उपलब्ध है। निर्वाचन प्रकिया के दौरान गुड पुलिसिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में 01 बूथ वाले 465, 02 बूथ वाले 566, 03 बूथ वाले 225, 04 बूथ वाले 86, 05 बूथ वाले 30, 06 बूथ वाले 11, 07 बूथ वाले 04, 08 बूथ वालेे 03 तथा 09 व 10 बूथ वाले 01-01 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि 03 से 05 बूथ वाले मतदान केन्द्रों 01-01 तथा 06 से 10 बूथों वाले मतदान केन्द्रों पर 02-02 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र पर 02, 02 से 03 वाले मतदान केन्द्र पर 03-03, 04 से 10 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर क्रमशः क्रमशः 04 से 10 तक हेड कान्स्टेबल/कान्स्टेबल, 01 से 10 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर 02-02 सशस्त्र पुलिस बल, 02 से 03 बूथ संख्या वाले बूथों पर 01-01, 04 से 10 बूथों वाले मतदान केन्द्रों पर क्रमशः 02, 03, 04, 05, 06, 07 व 08 सिविल पुलिस की तैनाती की गयी है। एसएसपी चैधरी ने बताया कि 01 बूथ वाले मतदान केन्द्रों 02, 02 वाले पर 03, 04 वाले पर 05, 04 वाले पर 07, 05 वाले पर 08, 06 वाले पर 10, 07 वालों पर 12, 08 वाले पर 14, 09 वाले पर 16 तथा 10 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर 18 होमगाडर््स तैनात किये जा रहे हैं। जबकि 01 से 04 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर हाफ सेक्शन, 05 से 07 बूथों वाले केन्द्रो पर 01 सेक्शन तथा 08 से 10 बूथों वाले मतदान केन्द्रों पर डेढ सेक्शन सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है। चैधरी ने बताया कि जनपद में अवस्थित समस्त 1392 मतदान केन्द्रों पर 381 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 3924 मु.आरक्षी/आरक्षी, 2784 सशस्त्र व 1150 सिविल पुलिस, 4829 होमगार्ड्स तथा 723.5 सेक्शन 7235 सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है। बैठक को दौरान पुलिस प्रेक्षक एम. श्रीनिवासुलू द्वारा भी ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों व समकक्ष पुलिस सेक्टर अधिकारियों को सकुशल मतदान प्रकिया सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों व समकक्ष पुलिस सेक्टर अधिकारी, सुरक्षाबलों से सम्बन्धित कमाण्डेन्ट व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।