जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वाविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस आज गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर, जौनपुर पहुंची जहां इसका स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 राकेश कुमार यादव ने किया।स्वयंसेवकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल ने कहा कि 07मार्च के चुनाव में आप सभी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें और पहले मतदान फिर जलपान करें। प्राचार्य ने सभी छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई।इसके बाद स्वयंसेवकों ने जमौली दलित बस्ती में कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्द्र बहादुर सिंह एवं डॉ आलोक प्रताप सिंह के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली और घर- घर जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ रमेश चंद्र सिंह,डॉ रणजीत कुमार पांडेय, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह ,डॉ अवधेश कुमार मिश्र,डॉ वंदना तिवारी,डॉ पंकज सिंह, डॉ0 अविनाश वर्मा,डॉ लालमणि प्रजापति,डॉ. संदीप सिंह,डॉ सत्य प्रकाश सिंह,बिंद प्रताप सिंह,,अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, पंकज ध्रुव,,राजेश, शिवमंगल आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस राज गौरव महाविद्यालय खुटहन, जौनपुर पहुंची जहां इसका स्वागत डॉ ओमप्रकाश यादव,राम प्रसाद शर्मा, शरद कुमार यादव, अखिलेश चंद्र यादव,डॉ0 राजकेसर यादव ने किया।इसके बाद सभी छात्रों एवं स्वयंसेवकों के साथ खुटहन बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post