आर्चर का सामना करना चाहते हैं यश

नई दिल्ली । अंडर 19 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान यश ढुल का कहना है कि वह आईपीएल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करना चाहते हैं। साथ ही वह बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ साझेदारी बनाना चाहेंगे। यश को हाल ही में संपंन हुई आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदी था। यश के अनुसार वह दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से मिलने और उनके मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, आर्चर एक ऐसा गेंदबाज है जिसका मैं सामना करना चाहता हूं। वह वास्तव में अपनी गेंदबाजी में शानदार है। वहीं रणजी ट्रॉफी में पदार्पण के बारे में बात करते हुए ढुल ने कहा कि जब उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए कहा तो उन्होंने अपने को हालातों के अनुसार ढ़ाला। इसी कारण उन्हें सफलता मिली। साथ ही कहा कि मुझे खुद पर पूरा भरोसा था कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। इस खिलाड़ी ने यह यह भी कहा कि जब अंडर-19 विश्व कप के दौरान कोविड-19 के कारण टीम परेशान थी तब सलाहकार रहे पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण सर ने टीम को प्रेरित किया। वह वीडियो कॉल के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते थे। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी खिताबी मुकाबले से पहले टीम से बात कर उसका हौंसला बढ़ाया था जिसका भी हमें लाभ मिला था।