मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जीजीआईसी कालेज में हुआ आयोजन

सोनभद्र। विधान सभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु ने कार्यक्रम में माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाली आगामी 7 मार्च, 2022 को सभी मतदाता अपने निर्धारित बूथ पर मतदान करने हेतु अवश्य जायें और जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें साथ ही देश के लोकतंत्र को मजबूत बनायें। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि वह अपने घर व घर के आस-पास निवास करने वाले व्यक्तियों को भी मतदान करने हेतु मतदान दिवस को सभी व्यक्तियों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा ने उपस्थित छात्राओं व लोगों से कहा कि आगामी 07 मार्च,2022 को होने वाले मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी निभायें। इस दौरान स्कूल के छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित रंगोली, स्लोकन, निबन्ध, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिमा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बन्दे मातरम गीत पर नृत्य काजल एवं निधि द्वारा प्रस्तुत किया गया, मतदाता जागरूकता विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मतदाता गीत कर्मा, करमा नृत्य, नुक्कड़ नाटक की सुन्दर प्रस्तुति छात्राओं द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला द्वारा जिलाधिकारी को माॅ शारदा की प्रतिमा भेंट की गयी। रविशंकर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना सिंह यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन वन्दना सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहें।