रोहित , बुमराह के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह के पसंदीदा बल्लेबाज रोहित शर्मा जबकि पसंदीदा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। हरभजन के अनुसार रोहित का प्रदर्शन सभी प्रारूपों में असाधारण रहा है। रोहित चार टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक और वनडे में तीन दोहरे शतक के साथ एकमात्र बल्लेबाज हैं। हरभजन ने कहा कि वह इस बल्लेबाज को सभी प्रारूपों में शतक लगाते हुए देखना पसंद करते हैं। हरभजन ने कहा कि आने वाले समय में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी। हरभजन को लगता है उनसे काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि टी20 हो, वनडे क्रिकेट हो, टेस्ट क्रिकेट हो रोहित जब बल्लेबाजी कर रहा हो तो वह अविश्वसनीय होता है। उसके पास इतना समय है, वह बल्लेबाजी को बहुत आसान बनाता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शायद विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। विराट कोहली भी उतने ही अच्छे हैं पर जब रोहित खेलते हैं तो उनका स्तर बिल्कुल अलग होता है। इसलिए रोहित मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। वहीं हरभजन ने कहा कि गेंदबाजी की बात करें तो उन्हें बुमराह पसंद हैं। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों में मुझे लगता है कि बुमराह एक अलग वर्ग से हैं। टी20, वनडे या टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो बुमराह शीर्ष स्तर के गेंदबाज हैं। ये मेरे दो पसंदीदा खिलाड़ी हैं।