कमल हासन की ‘हे राम’ का हुआ था जबर्दस्त विरोध

मुंबई । जानेमाने अभिनेता कमल हासन ने फिल्म ‘हे राम’ से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के हिंदी डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा रेड चिलीज एंटरमेंट ने उठाया था। इस फिल्म में कमल हासन ने एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों किया था। यह फिल्म तमिल और हिंदी में एक साथ रिलीज हुई थी। 22 साल पहले जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो जबरदस्त विरोध हुआ था लेकिन कमल, शाहरुख के फैन हो गए थे। दरअसल, हे राम फिल्म की कहानी बेहद सेंसिटिव मुद्दे पर बनाई गई है। इस फिल्म में भारत के विभाजन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को दिखाया गया है। महात्मा गांधी को निगेटिव रोल में दिखाने पर फिल्म का बहुत विरोध हुआ था। हालांकि ये फिल्म ऑस्कर के लिए चुनी गई लेकिन बाहर हो गई थी। इस फिल्म की मेकिंग भी आसान नहीं थे, इतने सारे कलाकार के साथ पीरियड ड्रामा बनाना काफी खर्चीला भी होता है।इस फिल्म में कमल हासन के दोस्त की भूमिका में शाहरुख खान नजर आए थे। शाहरुख ने अमजद खान का किरदार प्ले किया था। फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन काफी महत्वपूर्ण था। इस फिल्म को बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ था। जब मेकिंग में बजट बढ़ गया तो शाहरुख को भी खबर हुई और उन्होंने इस फिल्म के लिए फीस लेने से इनकार कर दिया। बाद में कमल ने शाहरुख को एक रिस्ट वॉच गिफ्ट की थी। इसका खुलासा खुद कमल हासन ने फिल्म के 20 साल पूरे होने पर किया। एक इंटरव्यू में कमल हासन ने बताया था, ‘शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए एक पैसा नहीं लिया था। लोग कहते हैं कि शाहरुख एक बिजनेसमैन है, वो कॉमर्शियल माइंडेड हैं लेकिन वो तो मैं भी हूं। लेकिन सच्चाई ये है कि उन्हें इस फिल्म के बजट के बारे में पता था और फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। फिल्म का बजट बढ़ने पर फीस नहीं मांगी, इसके लिए मैं उनका बहुत रिस्पेक्ट करता हूं।’ मालूम हो कि 18 फरवरी 2000 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, नसीरुद्दीन शाह, हेमा मालिनी, गिरीश कर्नाड, ओम पुरी, विक्रम गोखले, अतुल कुलकर्णी, इलैया राजा जैसे कलाकार थे।