कौशाम्बी | हज़रत ख्वाजा कड़क शाह अब्दाल रहमतुल्लाहि अलैह के 727वें उर्स के मौके पर शहर क़ाज़ी मुफ्ती खुशनूद आलम एहसानी साहब के द्वारा 5,6 फरवरी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दरगाह ख्वाजा कड़क शाह अब्दाल सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क,कड़ा तहसील सिराथू में नी:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा ! इस कैंप की अध्यक्षता हाफ़िज़ राहत खान रज़वी करेंगे।ये मेडिकल शिविर समाज सेवी संस्था शैखे मिल्लत मिशन टीम के बैनर के नीचे किया जाएगा।संस्था के सदस्य मुफ्ती मोहम्मद साजिद कादरी ने कहा कि हमारा प्रयास है की लोगों की सेवा के माध्यम से इस्लाम के प्यार का संदेश फैलाना जाए, और इसी मिशन के अंतर्गत हमने दिसंबर से गरीबों और असहाय लोगों में कपड़े पत्येक रविवार बांटने का काम शुरू किया था जो आज भी जारी है। इंशाअल्लाह यह जारी रहेगा ।मीडिया से बात करते हुए शहर क़ाज़ी के पुत्र मौलाना मोहम्मद मियां कादरी सिद्दीकी ने कहा की हज़रत ख्वाजा कड़क शाह अब्दाल ने पूरी आयु दीन और समाज की सेवा की थी इसीलिए आज उनके देहांत को 700 साल हो गए मगर उनसे प्रेम करने वाले लोगों की गिनती काम नहीं हुई और न होगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मोहम्मद आमिर हाफ़िज़ ज़हीर मोहम्मद राशिद मोहम्मद उमर हाफ़िज़ मोहम्मद शाहनवाज मोहम्मद गुम्फरान मोहम्मद नदीम डॉक्टर मोबीन डॉक्टर इस्तिखार आदि मौजूद रहेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post