निर्वाचन के प्रशिक्षण के पहले दिवस में कर्मचारियों में दिखा उत्साह

प्रयागराज।निर्वाचन के प्रशिक्षण के पहले चरण में मेरी लुकस एवं बिशप जॉनसन स्कूल में सुबह एवं शाम दो पालिया में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया जिसमें कुल  9600 कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें कुल 366 अनुपस्थित थे l कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी महोदय ने विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिएlप्रशिक्षण पाकर निर्वाचन कार्य में अत्यंत उत्साह दिखाई पड़ाlप्रशिक्षण में कार्मिकों को टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई जिसमें 3337 लोगों ने अपना टीकाकरण भी कराया जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को मतदान कार्मिंको के चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन बिशप जाॅनसन स्कूल पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कार्मिकों की उपस्थिति तथा मास्टर टेनरों द्वारा कराये जा रहे प्रशिक्षण की ईवीएम मशीन चलवाकर निरीक्षण किया तथा साथ ही मास्टर टेनरों को निर्देशित किया कि सभी को सही से जानकारी रहे। उन्होंने मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सभी मतदान कार्मिंकों को वैक्सीन अवश्यक लग जाए। मतदान कार्मिंकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, डी0डी0ओ0 ए0के0 मौर्य सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।