देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी (कार्मिक / प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु आज मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज टाउन हाल में प्रथम / द्वितीय पाली में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 29 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण एस०एस०बी०एल० इण्टरमीडिएट कालेज में प्रथम / द्वितीय पाली में कराया गया, जिसमें 47 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाये गये।31 जनवरी एव 01 फरवरी को प्रशिक्षण में अनुपस्थित 82 पीठासीन / मतदान अधिकारी प्रथम आज उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये। सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि अपने विभाग के कर्मचारी जो प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें निर्देशित करें कि 03 फरवरी को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि को भी अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post