
बहराइच। एसओजी, सर्विलांस व कैसरगंज पुलिस के संयुक्त प्रयास से मासूम अपहरण की घटना का खुलासा किया गया। अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। गौरतलब हो कि बीते 10 जनवरी को श्रीमती रशीदा पत्नी वशीर निवासी महतोपुरवा रेवली थाना कैसरगंज ने स्थानीय थाना पर लिखित सूचना दी कि रात्रि में हम सभी छप्पर के नीचे सोये हुए थे। सोते समय मेरे पुत्र फैयाज अहमद उम्र करीब 8 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर भाग गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 09/2022 धारा 363 पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी द्वारा तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा उपेन्द्र अग्रवाल के दिशा निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज श्रीधर पाठक के नेतृत्व में सर्विलांस, एसओजी टीम के सहयोग से कैसरगंज पुलिस द्वारा आसपास के सभी जनपदों में संदिग्धों की जांच की गई। 2 फरवरी को पूर्णतः अज्ञात केस को टीम ने अथक परिश्रम कर व मुखबिरों के सहयोग से घटना का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के चंगुल से आठ माह के दुधमुंहे बच्चे को सकुशल बरामद किया गया। घटना के खुलासे पर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा पचास हजार का इनाम घोषित किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अपहृत बालक फैयाज उम्र आठ माह को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रमेश चन्द्र पुत्र जगदीश कुमार निवासी सेंटर चैराहा गोडहिया नं. 4 थाना कैसरगंज, संगीता कुमारी पत्नी पूरन मौर्या निवासी 570/128 सेक्टर एच एलडीए कालोनी कानपुर रोड थाना आशियाना लखनऊ व सलमान कुरैशी पुत्र स्व.मो.हनीफ निवासी शारदा नगर रजनी खण्ड म.न.ं7/302 एलडीए कालोनी थाना आशियाना लखनऊ को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज श्रीधर पाठक, उ.नि.मुकेश सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलास टीम, उ.नि.राजकुमार पाण्डेय, उ.नि.रमेश चन्द्र, उ.नि.राजेश पाण्डेय, हे.का.राजेन्द्र कुमार यादव, हे.का.करूणेश शुक्ला, का.विजय पटेल, का.अश्विनी चैधरी, का.नितिन अवस्थी, का.सुरेश गुप्ता, का.रवि यादव, का.नरोत्तमपुरी, का.सुरेश गुप्ता, का.ललित कुमार, म.का.पूजा सिंह, म.का.चांदनी वर्मा व का.रविन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।