सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के ‘द गो-बियोंड पॉडकास्ट’ में जिंदगी पर एक नजर इंस्पिरेशन के आइकन्स के नजरिये से

लखनऊ। सोनी पिक्घ्चर्स नेटवर्क्घ्स इंडिया पहली ऐसी भारतीय ब्रॉडकास्घ्ट कंपनी है जो ऑडियो स्घ्ट्रीमिंग में कदम रख रही है। यह कंपनी ‘गो बियोंड पॉडकास्घ्ट’ के साथ यह वेंचर लेकर आयी है। खासतौर से तैयार किये गये इस पॉस्घ्टकाड में अलग-अलग लोगों के उन अनुभवों के बारे में बताया गया है, जिन्घ्होंने जिंदगी से दो-दो हाथ करने के अनुकरणीय उदाहण पेश किये।इस पॉडकास्घ्ट को एसपीएन का 25वाँ साल पूरा होने के मौके पर लॉन्घ्च किया गया है। अब तक इस पॉडकास्घ्ट में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी 11 जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया गया है। आगे आने वाले गेस्घ्ट की सूची काफी रोचक और विविधता से भरी है। ये पॉडकास्घ्ट कैप्घ्सूल्घ्स हंसी-ठिठोली, हाजिरजवाबी और प्रेरणा का एक समागम है।पिछले पच्घ्चीस सालों में सोनी पिक्घ्चर्स नेटवर्क्घ्स इंडिया (एसपीएन) ने भारत के एंटरटेनमेन्घ्ट इकोसिस्घ्टम को सँवारने में अहम भूमिका निभायी है। तेजी से बदलते दर्शकों की जरूरतों को पूरा करते हुए, इस ब्रांड ने विधाओं के पार अनुभवों को गढ़ा है। अपने खाते में नई प्रस्तुति का प्रथम ताज पहनने में हमेशा आगे रहा है।इस ‘गो बियोंड पॉडकास्घ्ट’ को खेल, साहित्घ्य, व्घ्यवसाय, मनोरंजन, इतिहास और पाककला की दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के शानदार सफर और कहानियों के साथ तैयार किया गया है। उनमें से तो कुछ हस्तियाँ इन पॉडकास्घ्ट की शोभा बढ़ा भी चुकी हैं। उन जाने-माने गेस्घ्ट में शामिल रहे हैं शेफ अमृता रायचंद, ऐक्घ्टर व कॉमेडियन ऐश चैंडलर, पूर्व ऑस्घ्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी जेसन गिलेस्घ्पी, पर्यावरणविद् बिट्टू सहगल, लेखक समित बसु और इतिहासकार विक्रम संपत।