चित्रकूट। आगामी विधानसभी चुनाव के दृष्टिगत डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण, बिक्री की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजापुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देशी शराब के सरकारी ठेका गनीवा से सेल्समैन लवकुश कुमार रैदास पुत्र राजमणि रैदास निवासी निबी मजरा पतिनिया को अपमिश्रित शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है।आबकारी विभाग थाना राजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बा गनीवा स्थित सरकारी शराब के ठेके पर दबिश दी। सेल्समैन लवकुश कुमार रैदास पुत्र राजमणि रैदास निवासी निबी मजरा पतिनिया को देशी शराब में नकली शराब मिलावट करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सेल्समैन के कब्जे से दो पिपिया में बनी हुई रंगीन अपमिश्रित चार लीटर शराब, 90 क्वार्टर अपमिश्रित शराब, 694 कूटरचित क्यूआर कोड, 355 ढक्कन, 55 क्वार्टर खाली शीशी, कंघा, टेप बरामद किया है। खाली क्वार्टर कबाडी से खरीद कर कूटरचित फर्जी क्यूआर कोड मगवा कर नये ढक्कन लगा देशी शराब की शीशी की सील खोलकर उनमें मिलावट कर नकली क्यूआर कोड मे कंघी चलाकर उसे नये जैसे बना देता था। इस कार्य में देशी शराब के अनुज्ञापी रामहर्ष शुक्ला निवासी भटरी व पुत्र गुड्डू शुक्ला सेल्समैन का सहयोग करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शराब ठेके के लाइसेंस निरस्तीकरण को रिपोर्ट भेजी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, राजापुर थाना के एसआई कन्हैयालाल पांडेय टीम के साथ रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post