रोहित अच्छे कप्तान साबित होंगे : पोंटिंग

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है जिस प्रकार से रोहित शर्मा का रिकार्ड रहा है। उसको देखते हुए वह सफल कप्तान साबित होंगे। पोंटिंग के अनुसार , “कप्तान के रूप में रोहित के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वे एक सफल टेस्ट कप्तान भी साबित होंगे।” पोंटिंग ने कहा, “जब मैं मुंबई इंडियंस में था जब रोहित ने वहां कप्तानी संभाली थी। मुझे मुंबई ने कप्तान बनने के लिए नीलामी में खरीदा गया था पर मैं पहले कुछ मैचों के बाद अच्छा नहीं खेल पाया था। इसलिए मैंने तब रोहित को कप्तानी बनाने की बात फ्रेंचाइजी से कही थी।” इससे पहले फ्रेंचाइजी मालिक और टीम प्रबंधन ने मुझसे जानना चाहा था कि मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के लिए कौन सबसे बेहतर रहेगा। तब अन्य लोगों ने कई नाम सामने रखे थे पर मेरा मानना था कि रोहित कप्तानी के लिए सबसे बेहतर रहेगा। वहीं अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल के बारे में पोंटिंग ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैंने अजिंक्य के साथ काम किया है। वह एक महान व्यक्ति है, बहुत अच्छा खिलाड़ी है। उसका बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ समय नहीं रहा है। टेस्ट में, लेकिन हमने देखा कि वह पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उसका नेतृत्व बेहतरीन रहा।” रोहित मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज से बाहर थे पर अब वह फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से शुरु हो रही वनडे और टी 20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।