नई दिल्ली । वर्ल्ड जायंट्स ने खिताबी मुकाबले में एशिया लायंस को 25 रन से हराकर लीजेंड्स क्रिकेट लीग जीती है। इस मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 256 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लायंस की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 231 रन ही बना पायी। लायंस की ओर से मोहम्मद युसूफ ने सबसे अधिक नाबाद 39 रन बनाए। वहीं वर्ल्ड जायंट्स की ओर से एल्बी मोर्कल ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स के बल्लेबाजों ने एशिया लायंस के गेंदबाजों को जमकर पीटा। पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उनके अलावा पूर्व ऑलराउंडर केविन पीटसन ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में टॉस जीतकर एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। केविन पीटरसन और फिल मस्टर्ड ने वर्ल्ड जायंट्स को शानदार शुरुआत दिलाई। पीटरसन के आउट होने के बाद उतरे एंडरसन ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। एंडरसन ने 25 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर दिया। एंडरसन ने 43 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाये। वहीं कप्तान सैमी ने भी तेजी से 17 गेंद में 38 रन बनाकर स्कोर 256 तक पहुंचा दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सनथ जयसूर्या (38) और मोहम्मद युसूफ ने नाबाद 39 रन बनाये पर अन्य बल्लेबाजों के नाकाम होने कारण टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी।