बांदा। पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही अन्य अव्यवस्थाओं पर भी एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों से बातचीत की और आवश्यक टिप्स दिए।शुक्रवार को एसपी ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया, इस दौरान एसपी ने परेड की सलामी भी ली। वहां चल रहे लघु और वृहद निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। एसपी ने निर्माण कार्यों को समय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूटों के प्रशिक्षण योजना को भी देखा। साथ ही साथ अपने मातहतों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी व लगन के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सभी कर्मी अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए, जिससे उनमे अपने ड्यूटी के प्रति स्फूर्ति बरकरार रहे। इसके अलावा एसपी अभिनंदन ने आरटीसी बैरक, मेस आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां नजर आईं उन्हें दुरुस्त करने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया। इस मौके पर सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post