यूपी के 60 जिलो में कोरोना के नये मामले दस से कम

लखनऊ |उत्तर प्रदेश सरकार ने महज 45 दिनों में कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है। सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश में कम समय में बेहतर कोरोना प्रबंधन का ही नतीजा है कि आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9,806 रह गई है।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60 जिलों में नये मामलों की संख्या दस अथवा उससे कम रही वहीं दो में एक भी नया केस सामने नहीं आया। सिर्फ 18 जिलों में दस से अधिक नये मामले सामने आये जिसमें सबसे ज्यादा 34 लखनऊ और 22 मेरठ से थे।