मजबूती के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों और चौतरफा लिवाली का रूख रहने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक चढ़ गया और फिर से 58,000 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 723.55 अंक बढ़कर 58,000.49 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 217.45 अंक की तेजी के साथ 17,327.60 पर आ गया। सेंसेक्स में मारुति को छोड़कर बाकी कंपनियों के शेयर मध्यम से अच्छे लाभ में रहे। शेयर बाजार में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 4.35 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। इस रिकवरी को काफी अहम माना जा रहा है क्‍योंकि बीते कुछ दिनों में बाजार करीब 4000 अंकों तक टूटा है और बाजार निवेशकों को करीब 20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आज कमाई कराने वाले शेयरों में एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4 फीसदी का रिटर्न दे रहा है। जबकि विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, पॉवरग्रिड और मारुति के शेयरों में गिरावट का माहौल बना हुआ है।