’हमारी बेटियां हमारी पहचान’ विषयक जनपद स्तरीय लिंग सम्वेदीकरण कार्यशाला

प्रयागराज।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ’हमारी बेटियां हमारी पहचान’ विषयक जनपद स्तरीय लिंग सम्वेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला महिला चिकित्सा लय ,प्रयागराज के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नानकसरन,, डा० ए०के/तिवारी नोडल अधिकारी पी०सी०पी०एन०डी०टी०, डा० वन्दना श्रीवास्तव सी०एम०एस० जिला महिला चिकित्सालय, प्रयागराज एवं विनोद सिंह, जिला कार्यक्रम अवन्धक, एन०एच०एम० मौके पर उपस्थित थे। सभी सहभागियों ने लिंग सम्वेदीकरण कार्यशाला में विचार रखे गये जहाँ पर ५० सी०एच०ओ० एवं जिला महिला चिकित्सालय, प्रयागराज के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में डा० वंदना श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी तथा कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद सिंह द्वारा समस्त सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। नोडल अधिकारी डा० ए०के०तिवारी द्वारा बताया गया कि 2021 के नेशनल हेल्थ सर्वे में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा 1000 के सापेक्ष 1024 महिलाएं पायी गयी। जिससे प्रतीत होता है कि पी०सी०पी०एन०डी०टी० अधिनियम अपने उद्देश्य में सफल रहा। तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० नानक सरन द्वारा महिलाओं को हर क्षेत्र में बढचढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया ।