चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत सेमरदहा का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। ग्राम प्रधान प्रेरित कर इस कार्य में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मत का प्रयोग करें। इस दौरान खाद्यान्न वितरण, वरासत आदि की भी जानकारी की। बूथों का निरीक्षण कर विद्युत, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प आदि व्यवस्था को भी देखा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता नरेंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मानिकपुर डा. राजेश कुमार सिंह सहित लेखपाल, सचिव, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, पंचायत सहायक, प्रधान आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post