राजकीय बाल गृह तथा जिला कारागार देवरिया का सचिव ने किया वर्चुअल निरीक्षण

देवरिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राजकीय बाल गृह तथा जिला कारागार देवरिया का  वर्चुअल निरीक्षण  किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान द्वारा बच्चों से उनका हाल चाल जाना गया तथा किसी भी तरह के परेशानियां व विधिक समस्याओं के बारे में जानकारियां ली गई। सचिव द्वारा बच्चों  को उनके अधिकारों व विधिक प्राविधानों की जानकारियां दी गयी। राजकीय बाल गृह के परिसर को निरंतर साफ रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा बदलते मौसम के अनुसार गर्म कपड़े दिए जाने तथा अलाव की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना से बचाव हेतु 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच कुल 10 बच्चो का टीका करण हुआ है। इस अवसर  पर  राजकीय बाल गृह के कर्मचारी और  बच्चे उपस्थित रहें। सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया में रह रहे कैदियों का विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उनका हाल चाल जाना तथा निरूद्ध बंदियों हेतु लोक अदालत के माध्यम से रिहाई हेतु चर्चा की गई। इस दौरान सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया को माननीय हाई पॉवर कमेटी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने हेतु निर्देशित किया।बंदियों हेतु मीनू के अनुसार भोजन व गर्म कपड़े देने पर जोर दिया गया। बंदियों की स्वास्थ्य संबंधित जांच निरंतर करायी जाय तथा किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत उसका निदान कराया जाय।