12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ

फतेहपुर। 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ गांधी मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व गुब्बारे को छोड़कर किया। डीएम ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई तत्पश्चात घरों से निकलकर निर्भीक, निडर होकर मतदान करने की अपील की। उन्होने मतदाता जागरूकता की आयोजित आनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने लिए 23 फरवरी को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मतदान के लिए अपने घरों से अवश्य निकलें और निर्भीक, निडर होकर निष्पक्ष मतदान करें। उन्होने कहा कि संकल्प लेना है कि निर्वाचन में मतदान करेंगे और दूसरे को मतदान के लिए अवश्य जागरूक करें। मतदान करने का अधिकार सबका समान हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र सबसे अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करके अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। उन्होने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए वर्चुअल माध्यम से आयोजित निबंध, पोस्टर, वीडियो क्लिप, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएस नवनीत सेहरा, निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर नंद कुमार मौर्य, डिप्टी कलेक्टर/स्वीप प्रभारी प्रीति, अपर उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी मौजूद रहे। उधर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को शपथ दिलाई गई।