खिलाड़ियों को सुरक्षा मिलेगी लेकिन हमें भी अच्छा प्रदर्शन चाहिए : द्रविड़

केपटाउन । भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि खिलाड़ियों को स्थिरता और सुरक्षा मिलनी चाहिये जो उन्हें दी जाएगी पर उन्हें भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद ये बात कही। भारत को इस दौरे में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं था। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी भारतीय टीम प्रभावहीन रही। मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों को कई मौके दिए जाने के बाद प्रदर्शन की उम्मीद से उनका संकेत श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की ओर था। उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें लगातार मौके दिए हैं और हम चाहते हैं कि वह अपनी जगह को लेकर सुरक्षित महसूस करें।’ उन्होंने कहा, ‘ सुरक्षा और मौके देने के साथ आप खिलाड़ियों से प्रदर्शन की भी उम्मीद करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वालों से यही अपेक्षा रहती है कि जरूरत के समय वे अच्छा प्रदर्शन करें। हम हरसंभव स्थिरता रखना चाहते हैं।’ गौरतल है कि अय्यर तीन मैचों में 17, 11 और 26 रन ही बना सके। द्रविड़ ने कहा, ‘आप चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि टीम की जरूरत क्या है। श्रेयस तीनों मैचों में जल्दी आउट हो गया। हमें पता है कि ये सभी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और हम हरसंभव उनका साथ देंगे। लेकिन टीम में हर जगह के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत है और इन हालात में यह आसान नहीं होता कि अवसर गंवाते रहें।’ इस समय कई युवा बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।