मुंबई । कोरोना की तीसरी लहर के कारण 7 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली राजामौली की फिल्म आरआरआर होली के मौके पर या फिर ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी।कोरोना के हालात में थोड़ा सा सुधार होते ही फिल्म के निर्माताओं ने दोबारा फिल्म की नई प्रदर्शन तिथि का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी भी स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है।इसके बाद मौजूदा हालातों को भांपते हुए आरआरआर के मेकर्स ने एक नया तोड़ निकाला है। आरआरआर फिल्म के मेकर्स ने एक साथ ही रिलीज के लिए 2 तारीखों का ऐलान किया है। डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि वहां 18 मार्च और 28 अप्रैल दो तारीखों को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए सुरक्षित कर रहे हैं। ट्वीट में लिखा गया है, अगर देश में महामारी की स्थिति बेहतर होती है और हालात ठीक होते हैं जिसकी वजह से अगर सिनेमाघर फुल कैपेसिटी के साथ खुलते हैं,तब हम अपनी फिल्म को 18 मार्च के दिन देशभर में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। नहीं तब फिल्म 28 अप्रैल के दिन सिनेमाघर पहुंचेगी। राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर को लेकर जो दो तारीखें बुक की हैं उनसे स्पष्ट पता चलता है कि वे इस बार बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दूसरे सितारों के साथ टकराव लेने को तैयार हैं। होली के अवसर पर 18 मार्च को अक्षय कुमार पहले से ही अपनी फिल्म बच्चन पांडे के लेकर आने की घोषणा कर चुके हैं। वे बॉलीवुड के पहले अभिनेता रहे हैं जिन्होंने होली के अवसर पर अपनी फिल्म प्रदर्शित करने की घोषणा सबसे पहले की है। पहले यह फिल्म 4 मार्च को प्रदर्शित होने वाली थी। अब जब राजामौली अपनी फिल्म को लेकर आ रहे हैं तो निश्चित है कि बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा। ईद के मौके पर पहले ही अजय देवगन अपनी फिल्म रनवे 34 को प्रदर्शित करने की घोषणा कर चुके हैं। यह आधिकारिक ऐलान उन्होंने कुछ माह पूर्व ही कर दिया था। यह तो तय है कि अब इन दोनों में से किसी एक फिल्म का साथ राजामौली को बॉक्स ऑफिस साझा करना पड़ेगा। उन्हें एकल प्रदर्शन के लिए कोई और तारीख ढूंढऩी होगी। हालांकि अब ऐसा लगता नहीं है कि राजामौली अपनी फिल्म का प्रदर्शन इन दो तारीखों को छोडक़र किसी और तारीख पर करेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post