शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में खुलते ही 900 अंक से अधिक की गिरावट आई है। यह गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही विप्रो, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से आई है। बाजार जानकारों के अनुसार विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति को सख्त करने की खबर से भी घरेलू बाजार नीचे आया है। शुरुआत कारोबार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 905.16 अंक करीब 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ ही 56,586.35 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी तरह पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 253.80 अंक तकरीबन 1.48 फीसदी नीचे आकर 16,895.30 पर फिसल गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.38 फीसदी की गिरावट एशियन पेंट्स के शेयरों में आई। इसके अलावा विप्रो, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नीचे आये हैं। वहीं गत दिवस सेंसेक्स में 1,545.67 अंक तकरीबन 2.62 फीसदी की गिरावट आई और यह 57,491.51 पर जबकि एनएसई निफ्टी 468.05 अंक या 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ था। पिछले पांच सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,817.4 अंक या 6.22 फीसदी गिरा है। पांच दिन से जारी बिकवाली के सिलसिले के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,50,288.05 करोड़ रुपये घटकर 2,60,52,149.66 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,13,651.88 करोड़ रुपये घटा है।