जौनपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर का जंयती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित किया गया सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कर्पूरी ठाकुर का राजनीति एक ऐतिहासिक रूप मे रहा उनका जीवन सदा कमजोर गरीब की लडाई लडने मे रहा वे मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने किसानों को बडी राहत देते हुए उन्होंने गैर लाभकारी जमीन पर मालगुजारी टैक्स को बन्द कर दिया वे समाज मे बदलाव लाना चाहते थे उन्हें कहीं अंतरजातीय विवाह की खबर मिलती तो उसमें वो पहुंच जाते थे वो समाज मे एक तरह का बदलाव चाहते थे जो आज दबें पिछड़े को सत्ता मेन हिस्सेदारी मिली हुई है उसकी भूमिका कर्पूरी ठाकुर ने बनाईं और उनके द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया था जो आज भी लोग उसका लाभ उठा रहे है वे पिछड़ा आरक्षण लागू करनेवाले पहले मुख्यमंत्री बन गए थे जो नजीर बना जिसके चलते अन्य प्रदेशों मे भी पिछड़े का आरक्षण मिला आज उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी परिवार को यह संकल्प लेना होगा की कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढाना है और यह तभी संभव है जब उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे तभी समाज का हर वर्ग खुशहाल जीवन व्यतीत करेगा वहीं समाजवादी पिछडा वर्ग प्रदेश सचिव बनाने पर राजेन्द्र यादव का स्वागत किया गया वहीं समाजवादी पार्टी मे आस्था जताते हुए भाजपा नेता विकास विश्कर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जन्मदिन समारोह में श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम,पूनम मौर्या, बाबा यादव, शकील मंशुरी, अजमत खाँ,कमलेश यादव, संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post