नयी दिल्ली | आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘‘एक मौका केजरीवाल को’’ डिजिटल कैंपेन लांच किया जिसके तहत दिल्ली के निवासी वीडियो बनाकर दिल्ली सरकार के बेहतर कामों को दूसरे राज्यों के लोगों को बताएंगे।श्री केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले सात सालों में दिल्ली में आप की सरकार ने ढेरों शानदार काम किए हैं। इन कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में होती है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए संयुक्त राष्ट्र से लोग आए। दिल्ली के स्कूल देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी आईं। दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली मिलने लगी है। यह सब हम इसलिए कर पाए, क्योंकि दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया। वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा 49 दिनों में किए गए कामों को देखकर आपने हमें 2015 में और फिर 2020 में भारी बहुमत दिया। आप हमें बार-बार चुन रहे हैं, क्योंकि आप हमारे काम से बहुत खुश हैं। दिल्ली के लोगों को हमने स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें समेत खूब सुविधाएं दी। हमने हर वादे पूरे किए। क्या आप चाहते हैं कि जैसे दिल्ली में अच्छे काम हुए, ऐसे ही अच्छे काम बाकी देश में भी होने चाहिए। बाकी देश के भी स्कूल और अस्पताल अच्छे होने चाहिए। बाकी देश में भी बिजली 24 घंटे होने चाहिए। बिजली और पानी मुफ्त होने चाहिए। बाकी देश में भी सड़कें अच्छी होनी चाहिए। ऐसा आप भी चाहते हैं।उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में यह सब अच्छे काम कर पाए, क्योंकि दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया। बाकी जगहों पर भी हम तभी अच्छा काम कर पाएंगे, जब अन्य राज्यों के लोग भी हमें एक मौका देंगे। आज से हम एक कैंपेन शुरू कर रहे हैं। कैंपेन का नाम ‘‘एक मौका केजरीवाल को’’ दिया है। इस कैंपेन में दिल्ली के लोग अपनी एक वीडियो बनाकर दूसरे राज्यों के लोगों को बताएंगे कि दिल्ली में क्या-क्या अच्छे काम हुए। आप अपनी एक वीडियो बनाएं और बताएं कि आपको हमारे कौन से काम पसंद आए। आप सरकार के कौन से अच्छे काम पसंद आए। आपको किस काम से क्या फायदा हुआ, कितना फायदा हुआ। आपकी कॉलोनी में मोहल्ला क्लीनिक खुला। आप वीडियो में बताएं कि उस मोहल्ला क्लीनिक से आपको कितना फायदा हुआ। क्या सरकारी स्कूलों के सुधरने से आपके और आपके जानने वालों के बच्चों का फायदा हुआ। आपके बिजली और पानी के बिल जीरो हुए। इसके अलावा भी आपको कोई और फायदा हुआ हो, तो उसको बताएं। या फिर आपको लगे कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोई भी अच्छा किया है, तो आप वीडियो में जरूर बताएं। आप वीडियो के अंत में आप अपील करें कि यदि दूसरे राज्यों के लोग भी अपने राज्य में ऐसे अच्छे काम चाहते हैं, तो वो भी केजरीवाल को एक मौका जरूरत दें। ऐसा एक वीडियो बनाकर आप अपने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें।‘आप’ संयोजक ने कहा कि अभी आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इनमें जिन-जिन राज्यों में आपकी जान-पहचान है, वहां आप अपना वीडियो बनाकर अपनी जान-पहचान के लोगों को वाट्सएप करें और उनसे अपील करें कि वो लोग भी अपने-अपने राज्यों में आप को वोट दें। वहां के लोगों को बताएं कि आप भी दिल्ली की तरह केजरीवाल को एक मौका देते हैं, तो उनकी जिंदगी भी बदल सकती है। मेरी आम आदमी पार्टी के सभी वालेंटियर से भी अपील है कि आपको सोशल मीडिया पर ऐसे जितने भी वीडियो मिलें, उन्हें ज्यादा से ज्यादा शेयर और वायरल करें। जिनकी वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होगी, ऐसे 50 दिल्ली वासियों को मैं चुनाव के बाद बुलाउंगा, उनसे मिलूंगा और उनके साथ डिनर करूंगा। आपकी वीडियो के मुझे इंतजार रहेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post