जीवन भर किसानों के लिए करूंगा काम-सुशील जयहिंद

कौशाम्बी | समर्थ किसान पार्टी के उम्मीदवार व जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद ने शुक्रवार को चौराडीह और चायल में जनसंपर्क किया चायल तहसील के अधिवक्ताओं से उन्होंने समर्थन मांगा कि आप मेरा साथ दें मैं जीवन भर किसानों के लिए आवाज उठाऊंगा उन्होंने कहा कि किसानों मजदूरों तथा नौजवानों को अधिकार दिलाने के लिए संकल्प लेता हूं उन्होंने कहा कि आज हर गांव के किसानों की समस्याएं तहसील स्तर की है धीमी न्याय व्यवस्था की वजह से समय से उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है जिस पर हम सब लोगों को सोचना होगा उन्होंने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के बारे में सरकार  ध्यान नहीं दे रही हैं युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है हम सब लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता होती है मगर सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीट रही है सुशील जय हिंद के साथ आज उनकी टीम के अशोक पाल सुरेंद्र पासी विपिन पटेल संजय यादव वीरेंद्र चौरसिया अनिल पांडेय शारदा प्रसाद मिश्रा अजीत सिंह शरद चंद्र राय हर्ष त्रिपाठी विवेक कुमार तेजवीर चौहान अनुभव केसरवानी राहुल गुप्ता तथा अन्य साथियों ने कोविड-19 का ध्यान रखते हुए जनसंपर्क किया और समर्थ किसान पार्टी चायल के उम्मीदवार सुशील जय हिंद को वोट देने और सपोर्ट करने की अपील की।