आग से तीन रिहायशी छप्पर राख

जौनपुर । अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से तीन रिहायशी छप्पर खाक हो गए। दो गाय बुरी तरह से झुलस गई। हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान भी नष्ट हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। खुटहन क्षेत्र के चककुतुबी गांव के जगदीशपुर मजरा निवासी संतराम मिश्र परिवार संग छप्पर में गुजारा करते थे। शुक्रवार की भोर में शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बगल के दूसरे छप्पर को भी अपनी जद में ले लिया। छप्पर में सो रहे परिवार के लोग जान बचाकर बाहर निकले और मदद की गुहार लगाने लगे। मौके पर जुटे ग्रामीण जब तक आग बुझाते दोनों छप्पर व उसमें रखे गृहस्थी के हजारों रुपये मूल्य के सामान नष्ट हो चुके थे। छप्पर के कोने में खूंटे से बंधी गाय भी झुलस गई। पीड़ित परिवार भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे आ गया है। अनाज व गृहस्थी के सामान नष्ट हो जाने से दो जून की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सरपतहां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रघुनाथ मिश्र का रिहायशी छप्पर गुरुवार की देर रात धू-धू कर जलने लगा। आग ने उससे सटी गोशाला के छप्पर को भी आगोश में ले लिया। मौके पर पहुंचे लोग बचाव कार्य में जुट गए। जब तक आग बुझाई जाती, दोनों छप्पर खाक हो चुके थे। उसमें रखे नकद 25 हजार रुपये, गद्दा-रजाइयां, साइकिल, मोबाइल, अनाज आदि नष्ट हो गए। गोशाला में बंधी गाय भी बुरी तरह से झुलस गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।