कौशाम्बी । हिंदुस्तान में पहली बार लीग और नाक आउट की मिली जुली प्रतियोगिता का आयोजन यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है । अपने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए विश्व चैंपियनशिप के आधार पर राज्य के खिलाड़ियों को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की तैयारियों के तरह से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन इसकी पहली कड़ी है। इससे उम्मीद है की प्रदेश में भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी बन सकेंगे प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग 10 वर्ष से कम, 12 वर्ष से कम, 14 वर्ष से कम, 16 वर्ष से कम, की प्रतियोगिताएं 19 जनवरी से प्रारंभ होंगी जोकि 28 जनवरी तक चलेंगी इसके उपरांत 31 जनवरी और 1 फरवरी को ओपन वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन होगा इन समस्त प्रतियोगिताओं से 26 खिलाड़ियों का चयन नाक आउट के लिए किया जाएगा जोकि 3 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक चलेगा यह नाक आउट मैच उसी प्रकार आयोजित होंगे जिस प्रकार विश्व चैंपियनशिप आयोजित होती है और प्रत्येक चरण में खिलाड़ी क्वालीफाई करते हुए अंत में फाइनल में पहुंचकर अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करेगा यह प्रतियोगिता भारतवर्ष में पहली बार आयोजित की जा रही है जिससे भारत में भी आने वाले समय में विश्व चैंपियनशिप की तैयारियां संभव हो पाएंगे संस्था के सचिव श्री ए के राय रायजादा के अनुसार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आयोजित होगी आगामी प्रतियोगिता शीघ्र ही आयोजित की जाएगी, प्रतियोगिता का उद्देश्य भविष्य में उत्तर प्रदेश से ग्रैंड मास्टर और अंतरराष्ट्रीय मास्टर निकालना है। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक एके रायजादा अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर होंगे जिनके साथ साथ सहायक राज्य स्तरीय आर्बिटर राघवेंद्र शुक्ला फिडे अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर ,जितेंद्र सिंह गोरखपुर ,मनजीत सिंह लखीमपुर खीरी ,हरीश रस्तोगी कानपुर ,अजय मिश्रा बरेली, प्रमोद बिष्ट मुरादाबाद, आनंद सिंह लखनऊ, अतुल निगम झांसी, दीपक सहगल वाराणसी ,विजय कुमार वाराणसी होंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post