लखनऊ। लखनऊ में पुलिस ने एक कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है जिसने अपने परिवार की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से सेवानिवृत्त डिप्टी मैनेजेर पिता महमूद अली खांए उनकी पत्नी दरक्षा और छोटे बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़े बेटे सरफराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए तीनों के शव आरोपी ने अपनी जेन कार से अलग.अलग जगहों पर फेंक दिया था। उसे अपने परिजनों की हत्या करने का जरा भी अफसोस नहीं है।वारदात का खुलासा होने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक बेटा ही अपने परिवार का कातिल है। जिस मां ने जन्म दियाए जिस पिता ने उसकी परवरिश की और जिस छोटे भाई ने उसकी उंगली पकड़कर दुनिया को समझना शुरू कियाए उन्हीं की इतने निर्मम तरीके से बेटा हत्या कर सकता है।जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को सरफराज के छोटे भाई शावेज की लाश सड़क के किनारे मिली थी। उसकी शिनाख्त भी नहीं हुई थी कि आठ जनवरी को एक अज्ञात पुरुष और 13 जनवरी एक अज्ञात महिला का शव मिला। पुलिस तीनों हत्याओं की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही थी कि तभी पता चला कि विकास नगर इलाके से तीन लोग लापता है। जांच आगे बढ़ी तो उनकी शिनाख्त शिनाख्त इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से सेवानिवृत डिप्टी मैनेजर पिता महमूद अली खां और सरफराज की मां दरक्षा के रूप में हुई।पुलिस पूछताछ में सरफराज ने बताया कि उसने करीब पांच साल पहले लव मैरिज की थीए जिससे घर वाले नाराज थे। इस वजह से वे सब उसे इग्नोर करते थे। इसकी वजह से वह चार.पांच सालों से कोलकाता और बेंगलुरू में रह रहा था। घर वाले छोटे भाई के आगे उसकी एक भी नहीं चलने देते थे। साथ ही उसको बस में करने के लिए टोना-टटका करते थेए ताकि वह उनकी हर बात माने और घर वालों की नौकरी करे।सीओ नवीना शुक्ला के मुताबिकए इस बीच उसे अगस्त में बहन के निकाह की जानकारी हुई। सरफराज ने तभी परिजनों की हत्या का योजना बनाना शुरू कर दी। इसके लिए उसने बैकुंठ धाम में काम करने वाले अनिल से संपर्क किया। उसे 1.8 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्याओं के लिए तैयार किया। उसके बाद 27 नवंबर 2021 में बहन के निकाह के लिए वह आया और वहीं रुक गया। मौका मिलने पर पांच जनवरी को वारदात को अंजाम दिया।एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि पांच फरवरी को सरफराज और अनिल ने दाल में 80 नींद की गोलियां मिला दीं। जब मां.बाप और भाई गहरी नींद में सो गएए तो उसके बाद दोनों आरोपियों ने उसी रात को बांके से तीनों का गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए तीनों का शव अपनी जेन कार में रखकर अलग.अलग स्थानों पर फेंक दिया।हरदोई संडीला के रहने वाले साढ़ू सलीम के मुताबिकए सरफराज ने घर वालों के खिलाफ लव मैरेज की थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने विरोध किया। उसके चाल.चलन से पूरा परिवार परेशान था। सरफराज यह कदम उठाएगाए किसी ने सोचा भी नहीं था। वहींए घटना के बाद उनकी बेटी अनम का रो.रोकर बुरा हाल है।किसी को शक न होए इसलिए सरफराज ने सब लोगों को बताया था कि परिजन जम्मू.कश्मीर गए हैं। वहां पर किसी वजह से फंस गए। इस दौरान कोई घर न आएए इसलिए कहा कि वह कोरोना संक्रमित है। सरफराज ने हत्या की योजना फिल्मी अंदाज में बनाई थी। उसको लगता था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा। जब कई दिन माता.पिता से बात नहीं हुईए तो बहन अनम को शक हुआ।उसका शक दूर करने के लिए सरफराज 13 जनवरी को फ्लाइट से जम्मू चला गया। वहां से बहन अनम को भाई शावेज के मोबाइल से कश्मीर में फंसे होने की सूचना दीए ताकि उसे यकीन हो जाए कि पूरा परिवार कश्मीर में है। मगरए जब तीनों की कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाली गईए तो जानकारी हुई कि घटना वाले दिन तीनों की लोकेशन लखनऊ में थी।इधरए तीन अज्ञात शव मिलने और विकासनगर इलाके से तीन लोगों के लापता होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को सरफराज पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सरफराज को हिरासत में लेकर पूछताछ कीए तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। बुधवार सुबह 11 बजे निरीक्षण करने पुलिस उसके विकास नगर स्थित घर पर पहुंची। यहां से खून से सने गद्दे और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए।इटौंजा में माल रोड के किनारे छह जनवरी को सरफराज के छोटे शावेज का शव मिला था। उसका शव सड़क के किनारे थाए इसलिए जल्दी बरामद कर लिया गया था। पुलिस उसकी शिनाख्त भी नहीं कर पाई थी कि आठ जनवरी को मलिहाबाद में उसके पिता महमूद अली और 13 जनवरी को माल थाना क्षेत्र में दरक्षा का शव बरामद हुआ था। पूछताछ में सरफराज ने बताया कि शव की शिनाख्त न हो इसके लिए अलग.अलग स्थानों पर फेंके थे।सरफराज के मौसा सलीम ने बताया कि सरफराज ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ कोलकाता की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। इसकी वजह से पूरा परिवार उसके विरोध में था। इसकी वजह से उसका घर भी आना.जाना कम था। दिमाग की गंदगी और गलतफहमी की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। इस गफलत ने उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया।परिजनों का कहना है कि सरफराज शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा था। हमेशा अव्वल नंबर लाता था। उसकी शुरूआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में हुई। इसके बाद उसने लखनऊ यूनिवर्सिटी के एमकॉम करने के बाद लॉ कैंपस से एलएलबी की। साथ ही सीए न कर पाने पर आईसीडब्ल्यूए का कोर्स किया। वह जज बनने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान एक लड़की के संपर्क में आकर घर से दूर हो गया।कोलकाता जाने के बाद पता नहीं क्या सनक उसको चढ़ गई कि वह पूरे परिवार को ही खुद के खिलाफ समझने लगा। परिजन उसको हमेशा घर में बेटे की तरह रहने के लिए बुलाते रहते थे। इसी के चलते बेटी अनम के निकाह में बुलाया था। मगरए उसके सिर पर सनक थीए जिसने उसको हैवान बना दिया।सरफराज की दिमागी हालत और सनक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह मां.बाप की हत्या के बाद उनके खून से सने बिस्तर पर सात दिनों तक सोता रहा। वहींए भाई से इतनी नफरत थी कि उसके खून से सने गद्दे को छत पर फेंक आया। वह उसके खून को भी नहीं देखाना चाहता था। इसके चलते ही सबसे पहले उसका शव कार से फेंका।पुलिस पूछताछ में सरफराज ने बताया कि अनिल के साथ मिलकर सबसे पहले उसने मांए फिर पिता और सबसे आखिर में भाई की हत्या की। हत्या कर शव ठिकाने लगाने के बाद छह जनवरी को सुबह घर लौटा। उसके बाद मां के हाथ का बना खाना खाया। उसके बाद घर को साफ किया। जिस बिस्तर पर अम्मी.अब्बू की हत्या की थीए उसकी चादर हटाकर सो गया।मामला शांत होने पर बिस्तर और बांके को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने कहा कि उसको हत्या करने का कोई अफसोस नहीं। शुरुआती जांच में वह हंस.हंसकर बात करता रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post