सिडनी । कोरोना संक्रमण को देखते हुए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चैपल हेडली सीरीज स्थगित हो गयी है। इसके तहत दोनों ही टीमों के बीच इस माह तीन एकदिवसीय मैचों के अलावा एक टी20 मैच खेला जाना था पर अनिवार्य क्वारंटीन नियम में राहत नहीं मिलने के कारण अब यह सीरीज नहीं होगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नये संस्करण ओमिक्रॉन के फैलने से न्यूजीलैंड सरकार ने 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन नियम लागू किया है। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलकर लौटने के बाद न्यूजीलैंड टीम को देश में वापस आने से पहले दस दिनों तक क्वारंटीन नियम का पालना करना पड़ता। यह सीरीज न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर की अंतिम सीरीज होनी थी। टेलर ने इस महीने के शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी/ वहीं इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया को 17 से 20 मार्च के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी न्यूजीलैंड जाना है, मगर अब इस सीरीज पर भी संशय छा गया है। अगर वर्तमान प्रतिबंध बने रहते हैं तो इसका मतलब है कि 4 दिवसीय दौरे के लिए टीम को 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा। न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था, जहां उसे 30 जनवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी को वनडे मैच और 8 फरवरी को टी20 मैच खेलने थे। मगर टीम ने अपनी वापसी के लिये क्वारंटीन के लिए स्थान आरक्षित नहीं किया था, क्योंकि उसे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post