प्रयागराज।केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज में दिनांक 24 नवम्बर 2021 को भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी वडोदरा के महानिदेशक एस पी एस चौहान द्वारा कोर के अधिकारियों के लिए उचित एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की उपयोगिता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने संगठन के पंचशील सभागार में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी द्वारा भारतीय रेलवे के उत्कृष्ट अधिकारी तैयार किये जाते है जो भारत में रेलों की परिवहन अवसंचरना का बहुत की महत्वपूर्ण घटक है। अकादमी लगभग 160 वर्ष पहले स्थापित हुई थी।चौहान ने कोर के अधिकारियों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इन्वेन्टरी मैनेजमेंट बजटिंग एवं आर्विट्रेशन जैसे विषयों पर पर्याप्त प्रशिक्षण की उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के कारण अभी भी सभी कोर्स ऑनलाइन माध्यम से संचालित किये जा रहें है। लेकिन निकट भविष्य में वडोदरा कैंपस के अंदर भी कोर्स का संचालन सम्भव है। उन्होने कहा कि मानव संसाधन किसी भी संगठन का बहुत ही महत्वपूर्ण संसाधन है जिसकी दक्षता से सफलता निर्धारित होती है। इसलिए इस संसाधन का विकास भारतीय रेलों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है।इस अवसर पर कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने अधिकारियों के फील्ड ट्रेनिग को गंभीरता से लेने की नसीहत दी। उन्होने कहा कि जिन विषयों पर क्लासरूम ट्रेनिग दे दी जाती है अधिकारियों को उनसे संबन्धित फील्ड असाइनमेंट भी समयबद्ध एवं गुणवततापूर्ण तरीके से संपादित कर लेने चाहिए।भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमीए वडोदरा सामान्यतः भारतीय रेल के सभी विभागों के अधिकारियों के लिए जिसमें विशेष रूप से लेखाए कार्मिकए भंडारए एवं चिकित्सा विभाग है।सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान के रुप में कार्य करता है।इस अवसर पर कोर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमारए प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर सुरेश कुमारए प्रमुख मुख्य इंजीनियर मुदित भटनागर प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक हरीश गुप्त वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक वीकेगर्ग प्रमुख वित्त सलाहकार डीके गुप्ताए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रमिला सिंह एवं सभी समस्त अधिकारिगण चौहान के व्याख्यान के दौरान उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post