चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण के संबंध में बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि कोई भी विद्यालय के बच्चे इस योजना के लाभ से छूटने न पाएं। वेब पोर्टल पर जो फीडिंग का कार्य किया जाना है उसमें अभी शासन से लागू किया गया है कि नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त करें। पात्र छात्र छात्राओं के आवेदन पत्र भरा कर लाभ दें। वितरण के लिए भी स्थान चिन्हित कराया जाए। सूक्ष्म लघु एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के लाभार्थियों के विषय में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिए कि जो शासन से लक्ष्य मिला है उसमें पात्रता का विशेष ध्यान देते हुए आवेदन पत्र भराए जाएं जो भी आवेदन पत्र अपलोड कराएं उसमें त्रुटि नहीं होना चाहिए। वितरण के दौरान कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। मरम्मत के लिए भी जगह चिन्हित करा लिया जाए। बैठक में परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई वीके तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post