फतेहपुर। आगामी 28 नवंबर को जिले के चैबीस परीक्षा केंद्रों में सम्पन्न होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सकशल सम्पन्न कराने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने अधीनस्थों की क्लास लेते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लें। रेलवे स्टेशन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कराई जाए। जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कत न आए।विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सेक्टर, स्टेटिक, प्रशासनिक, पर्यवेक्षक व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे आज ही परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करके साफ सफाई, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाआंे को देख लें। पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यावस्थापकों के समक्ष वीडियोग्राफी कराते हुए प्रश्न पत्र खोले व सील कराएं। पूर्व में कराई गईं परीक्षाओं के अनुभव के साथ गुणवत्ता, पारदर्शिता के साथ इस परीक्षा को भी संपन्न कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान निरंतर विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत को पत्र प्रेषित करें। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया 28 नवंबर को अयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा दो पालियों में जिले के चैबीस केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12.30 बजे तक होगी। जिसमें 10056 एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02.30 से सांय 05 बजे तक होगी जिसमें 6615 परीक्षार्थी भाग लेंगे। चार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चालीस स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी एके निगम, अपर पुलिस अधीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post