बहराइच। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की प्रेरणा से शून्य से १४ वर्ष आयु वर्ग तक के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों के पोषण के उद्देश्य से नगर क्षेत्र के २० चिाqन्हत क्षय रोगी बच्चों को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सेव द् चिल्ड्रेन संस्था के सहयोग से पोषण किट का वितरण किया। क्षय रोग से ग्रसित प्रत्येक बच्चे को ०२-०२ पोषण किट प्रदान की गयी। प्रत्येक पोषण किट में ०१-०१ किलो सत्तू, राजमा, दलिया, भुना हुआ चना, ५००-५०० ग्राम घी, खजूर, सोयाबीन, मूंगफली, गुड़, 250-250 ग्राम आँवला की वैंâडी, शहद साqम्मलित है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग व सेव द चिल्ड्रेन संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पोषण किट से क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को सुपोषित करने में बहुत मदद मिलेगी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि संस्था सेव द चिल्ड्रेन की ओर से एक अभिनव पहल की गयी है। पोषण विशेषज्ञों की मदद से एक ऐसी किट तैयार की जिसमें न सिर्पâ सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल हैं बाqल्क इसमें उपयोग होने वाली सभी सामग्री स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भी है। इससे न सिर्पâ बच्चों के पोषण स्तर में १५ से २५ फीसदी सुधार होगा बाqल्क जनसामान्य पोषण के उपयोगी स्थानीय सामग्रियों से भी परिचित होंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पी.के. वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक जिले में ११३ बच्चों को चिाqन्हत किया गया है। जिन्हें आवश्यक औषधि के साथ पोषण किट प्रदान की गयी है। डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि ०१ बच्ची को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा भी पोषण किट प्रदान की गयी। इस अवसर जिला क्षय रोग हॉाqस्पटल की टीम सहित अन्य सम्बाqन्धत लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post