लखनऊ । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास आज जेवर में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुआ। शिलान्यास हवाई अड्डे के निर्माण की शुरुआत का प्रतीक है। समारोह की मेजबानी आरके तिवारी, चेयरमैन एनआईएएल और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव तथा वाईआईएपीएल के चेयरमैन और ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के एमडी डैनियल र्बिचर ने की। इसमें कई विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया। इनमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्रीय भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ. राल्फ हेकनर, उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह शामिल हैं।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के जरिए होगा और इसमें कुल 5730 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। यह हवाईअड्डा 2024 में शुरू होना निर्धारित है जिसमें भारतीय संस्कृति और आतिथ्घ्य सत्घ्कार का मेल होगा तथा इसे स्विस टेक्घ्नोलॉजी और कुशलता के साथ डिजाइन किया जाएगा। देश का सबसे नया, ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा यात्रियों, विमानसेवाओं और साझेदारों को कुशल प्रक्रियाएं तथा बेजोड़ मूल्य मुहैया कराएगा। एनआईए एक डिजिटल हवाई अड्डा होगा जो यात्रियों को सुरक्षित और संपर्कहीन यात्रा अनुभव तो देगा ही खासतौर से तैयार की गई कमशियल पेशकशें भी देगा। हवाईअड्डे का लक्ष्य शुरू के चरण में शुद्ध शून्य उत्सर्जन पर काम करना है।यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डैनियल बिर्चर ने कहा, ‘शिलान्यास समारोह एक प्रमुख उपलब्धि है और हवाई अड्डा विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और यह सिर्फ राज्य के लिए नहीं होगा बल्कि देश के लिए होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय जब भारत को एविएशन मेंटेनेंस का वैश्विक केंद्र बनाना चाहता है तो एनआईए एनसीआर क्षेत्र में कार्गो और एमआरओ समूह के विकास में सहायता देगा और विमानयात्रा ज्यादा लोगों के पहुंच में होगी। हम भारत के विकास के लिए प्रतिबद्ध साझेदार हैं और संरचना विकास तथा रोजगार के मौके बनाकर हमें निवेश तथा भारत के राष्ट्रीय एजेंडा के समर्थन का अच्छा मौका दिखाई दे रहा है।’उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस कल्पना को वास्तविकता में बदलने में भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अधिकारियों की समर्पित टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं।’शिलान्यास के मौके पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिसटोफ शेनलमन ने कहा, ‘उड्डयन क्षेत्र में मजबूत रिकवरी और इसके साथ हवाई अड्डों के विकास और विस्तार की सरकार की पहल से न सिर्फ यात्रा की बढ़ती मांग की पूर्ति करने में सुविधा मिलेगी बल्कि देश में दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी प्रेरणा मिलेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भारत और दुनिया के दूसरे देशों से कनेक्ट करेगा। विश्व स्तर का यह हवाई अड्डा भारत की उड्डयन संरचना और कई सारे हवाई अड्डों की एक व्यवस्था और मानक स्थापित करेगा। ’हवाईअड्डे की डिजाइन भारत से प्रेरित है और इसमें कई ऐसे तत्व शामिल किए जाएंगे जो इस क्षेत्र की वास्तुकला के पर्याय होंगे। टर्मिनल के फोरकोर्ट में सीढ़ियों की उड़ान होगी और यह वैसी ही होगी जैसी वाराणसी और हरिद्वार में मशहूर घाट हैं जो लोगों का स्वागत करते हैं और एकजुट करते हैं। यह देखने में हवेली जैसा लगेगा और वैसा ही अहसास देगा। कोटयार्ड में ताजी हवा और सूर्य की रोशनी रहेगी। इस क्षेत्र की महत्घ्वपूर्ण नदियों से प्रेरित एक सफेद, पारदर्शी और लहरदार छत बहती नदी का प्रभाव देगी। यात्री टर्मिनल पर बारीक सजावटी स्क्रीन्स और लाल पत्थर होंगे जो भारतीय वास्तुकला से प्रेरित है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में एक भव्य प्रवेश को प्रदर्शित करेगा।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्घ्तर प्रदेश के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्घ्वपूर्ण है क्घ्योंकि यह कैचमेंट एरिया में आवासीय एवं औद्योगिक गतिविधियों को प्रेरित करेगा तथा अधिक निवेश आकर्षित करेगा। एयरपोर्ट क्षेत्र को लाभ पहुंचाएगा और स्घ्थानीय अर्थव्घ्यवस्घ्था के लिए एक ग्रोथ कैटालिस्घ्ट का काम करेगा। क्षेत्र में आगामी एमआरओ हब, फिल्घ्म सिटी और अन्घ्य विकास के साथ यहां भारी संख्घ्या में नौकरियों का सृजन होगा। एयरपोर्ट का विकास भारत में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा और देश को अगले कुछ सालों में ५ ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्घ्यवस्घ्था बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा।बीते साल दिसंबर के शुरू में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने एक कंसोटियम का चुनाव किया था जिसमें नॉर्डिक, ग्रीमशॉ, हैप्टिक और एसटीयूपी आर्किटेक्ट के रूप में हैं जो जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के यात्री टर्मिनल को डिजाइन करेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post