वॉशिंगटन । यूरोप में कोरोना फिर से तेजी से फैल रहा है।कोरोना से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में बच्चे वायरस का शिकार बन रहे हैं।रिपोर्ट के अनुसार बीते सप्ताह 11 से 18 नवंबर के बीच 1 लाख 41 हजार 905 बच्चों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों में संक्रमण की गति में बीते दो सप्ताह की तुलना में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में बीते सप्ताह मिले संक्रमण के एक तिहाई मामले बच्चों से जुड़े हुए हैं। अमेरिका में बच्चों की आबादी 22 फीसदी है।कोरोना महामारी की चपेट में 3 फीसदी से कम बच्चे आए हैं, इसके अनुसार 68 लाख से अधिक बच्चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों में मौत की दर बेहद कम है।कोरोना से छह अमेरिकी राज्यों में एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है।बच्चों में संक्रमण के सामान्य लक्षण दिख रहे हैं, हल्के बीमार हो रहे हैं।ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों को समय-समय पर इंफ्लूएंजा, मेनिनजाइटिस, चिकनपॉक्स और हेपेटाइटिस का टीका लग रहा है, जो उनके इम्युन को मजबूत बनाता है।सीडीसी के अनुसार अक्टूबर में 5 से 11 वर्ष के 8300 बच्चे संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती हुए।इसमें से 172 ने दम तोड़ दिया।सीडीसी ने कहा है कि महामारी की तेज गति के बीच 2300 स्कूलों को बंद किया गया, जिससे 12 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई।अब स्कूल खुलने के साथ ही संक्रमण बेकाबू होने लगा है, जो आने वाले समय के लिए चेतावनी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post