लखनऊ ।दिवाली के बाद पड़े पहले रविवार को प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले सामने आएं है। वही, रिकवर हुए मरीजों की संख्या ९ रही। इसी के साथ यूपी में कोरोना के कुल एक्टिव केस ८५ हो गए है। बीते 24 घंटे में राज्य में महज ७३ हजार 204 सैंपल की जांच हुई। हालांकि राहत की बात यह जरुर है कि प्रदेश के ६९ जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। बाकी बचे 6 जनपदों में 11 मरीज मिले है। यूपी के 42 जिले फिलहाल कोरोना से मुक्त है।अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, भदोही, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र ,सुल्तानपुर और उन्नाव व अन्य जिलों में एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है। यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इसके अलावा रविवार को प्रदेश के ६९ जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।अब तक यूपी में 16 करोड़ 21 लाख 14 हजार 266 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनमें से 1 करोड़ ९१ लाख ६ हजार ३९३ को पहली डोज व ३ करोड़ ३८ लाख ८७ हजार 843 को दोनों डोज लग चुकी है। नवंबर यानी शनिवार को प्रदेश में महज 1 लाख 62 हजार 211 डोज लगी जिनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या 54 हजार 458 रही वही दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 1 लाख 8 हजार 842 रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post