लखनऊ । अवैध धर्मान्तरण मामले में ए टी एस ने आज के मौलाना उमर गौतम के पुत्र अब्दुल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया,ए टी एस के अनुसार उ.प्र. एटीएस ने २० जून, २०२१ को अवैध धर्मान्तरण के गिरोह को संचालित करने वाले कुछ लोगो को गिरफ्तार कर मु.अ.सं उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-२०२०, थाना-एटीएस, लखनऊ, उ.प्र. पर पंजीकृत किया गया था स उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त भारत के विभिन्न राज्यों से अब तक १६ गिरफ्तारियां की गयी है जिनमें मौलाना उमर गौतम, मौलाना कलीम सिद्दीकी सहित महाराष्ट्र नेटवर्क के रामेश्वर कावड़े उर्फ आदम उर्फ एडम पुत्र रामेश्वर कावड़े, उम्र २९, भूप्रिय बन्दो उर्फ अर्सलान मुस्तफा पुत्र देवी दास मानकर, उम्र २९, कौशर आलम पुत्र शौकत अली खान, उम्र ५०, हाफिज इदरीस, मो. सलीम, धीरज जगताप व सरफराज जाफरी आदि प्रमुख है ।ए टी एस के अनुसार धर्मान्तरण सिंडिकेट के संचालन हेतु इन्हें विदेशों से भी भारी मात्रा में फंडिंग की गयी थी जिसके पुष्ट साक्ष्य मिले हैं सउमर गौतम व इसके साथियों को विदेशों से लगभग ५७ करोड़ रूपये की फंडिंग हवाला एवं अन्य माध्यमों से की गयी थी जिसके खर्च का ब्यौरा उमर गौतम व इसके साथी नही दे सके थे स जिन संगठनों ने उमर गौतम से सम्बंधित ट्रस्ट ‘अल-हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन को फंडिंग की थी उन्ही स्रोतों से मौलाना कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट जामिया ईमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट को भी अनियमित रूप से भारी मात्र में फंडिंग की गयी थी स अभियुक्तगणों के खातों में यूके, अमेरिका व अन्य खाड़ी देशो से भी भारी मात्रा में हवाला व अन्य माध्यमो से धन का आना प्रमाणित हुआ था स अभियुक्तों द्वारा ट्रस्ट में आए विभिन्न वैध एवं अवैध धन को निजी धन के रूप में मनमाने ढंग से खर्च किया गया जिससे संपत्तियां भी अर्जित की गयी व अभियुक्त अपनी आय के स्रोतों का भी उल्लेख नही कर सके स अभी तक की जांच में मौलाना कलीम के ट्रस्ट के खाते में लगभग २२ करोड़ रूपये की कुल फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं स उल्लेखनीय है कि अभियुक्त एडम और कौसर आलम के कब्जे से बरामद इलेक्ट्रोनिक साक्ष्यों से यह तथ्य पाए जा रहे हैं कि अभियुक्त एडम और कौसर, ‘जिहाद’ की हिंसात्मक विचारधारा से भी प्रभावित और पोषित हैं व कतिपय ऐसे धार्मिक उपदेशक जिनका सम्बन्ध अल-कायदा जैसे आतंकी समूह से रहा है, के धार्मिक व्याख्यानों से प्रभावित होना पाया गया है ।ए टी एस के अनुसार विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यो के क्रम यह पाया गया कि अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र मौलाना उमर गौतम, निवासी दृ ज्ञ-४७, बाटला हाउस, जामिया नगर, नई दिल्ली मौलाना उमर गौतम के धर्मान्तरण सिंडिकेट से जुड़ा है व धर्मान्तरित हुए लोगो को धन वितरित करने का कार्य देखता है स अभियुक्त अब्दुल्ला इस सिंडिकेट के सह अभियुक्तों जहाँगीर आलम, कौसर व फराज शाह से सीधे वसक्रिय रूप से जुड़ा है तथामौलाना उमर गौतम द्वारा संचालित अल फारुखी मदरसा व मस्जिद तथा इस्लामिक दावा सेंटर (प्क्ब्) के संचालन का कार्य देखता है स अभियुक्त अब्दुल्ला के खातों में भी उन्ही स्रोतों से भारी मात्रा में धन का आना प्रमाणित हुआ है जिन स्रोतो से मौलाना उमर गौतम के खातों में धन आया था स अब्दुल्ला के विभिन्न बैंक खातों में अब तक ७५ लाख रूपये का आना प्रमाणित हुआ है जिसमे लगभग १७ लाख रूपये विदेश से आए हैं स इन पैसों को अब्दुल्ला अपने पिता व अन्य सह अभियुक्तों के साथ मिलकर धर्मान्तरित हुए व्यक्तियों में वितरित करता था स अभियुक्त अब्दुल्ला धर्मांतरण के इस सिंडिकेट का महत्वपूर्ण सदस्य है और मौलाना उमर गौतम के धर्मान्तरण के सभी कार्यों में मौलाना का प्रमुख सहयोगी है ।ए टी एस के अनुसार दिनांक ०६.११.२१ को अभियुक्त उपरोक्त को एटीएस की टीम ने गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया स गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जाएगी स धन के स्रोत, खर्च के विवरण व अन्य सहयोगियों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ हेतु अभियुक्त के पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जा रहा है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post