नयी दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी के संक्रमण से 44 और मरीजों की जान चली गयी।स्वास्थ्य बुलेटिन में गुुरुवार शाम को यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर कल के मुकाबले 0.41 फीसदी जबकि मृत्यु दर भी बढ़कर 1.73 फीसद बनी हुई है। दिल्ली में कोरोना के 305 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,30,433 हो गयी जबकि मृतकों के आंकड़े 24,748 तक पहुंच गये।इससे पहले 22 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण दर सर्वाधिक 36 फीसदी थी। दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण से 560 और मरीज ठीक होने के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4212 रह गयी।पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 75,133 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 53,266 आरटीपीसीआर और 21,867 लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राजधानी के अस्पतालों में काेविड बेड की उपलब्धता 21,806 हैए जबकि समर्पित कोविड केयर सेंटर में इनकी संख्या 6197 और समर्पित हेल्थ केयर सेंटरों में बेडों की संख्या 531 है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में कोरोना वायरस के चरम पर होने के दौरान राजधानी में कई दिन बेड की उपलब्धता पांच.छह फीसद रह गयी थी।इस बीचए पिछले 24 घंटों के दौरान 48,022 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया जिनमें 25,537 को पहली खुराक और 22ए485 को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। अब तक 58,29,167 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। फिलहाल राजधानी में 1369 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 10 हजार से घटकर 9547 रह गयी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post