प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा दिनांक 05 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 9.30 बजे तक केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह कार्यक्रम का जनपद के चिन्हित 07 शिवालयों क्रमशः तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत गौरीशंकर धाम भुपियामऊ व भयहरणनाथधाम, तहसील कुण्डा अन्तर्गत हौदेश्वरनाथ धाम व कचनार वीर बाबा चौरासधाम, तहसील रानीगंज अन्तर्गत प्रगट महादेवन धाम दिलीपपुर, पट्टी क्षेत्र अन्तर्गत बेलखरनाथधाम, तहसील लालगंज अन्तर्गत घुश्मेश्वर नाथ धाम में सजीव प्रसारण किया जायेगा। शिवालयों में मन्दिरों का रूद्राभिषेक भी किया जायेगा जिसमें शिवालय के महंथ/पुजारीगण, प्रबन्धकगण सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रहेगें। संतगणों का सम्मान कार्यक्रम भी किया जायेगा। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में पंजीकृत भजन/कीर्तन मण्डलियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने जनपद के चिन्हित 07 शिवालयों पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को नामित किया है जिसमें खण्ड विकास अधिकारी मानधाता, सदर, बेलखरनाथधाम, सांगीपुर, पट्टी, कुण्डा एवं बिहार है। इसी तरह कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को नामित किया है। कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के ओवर आल इन्चार्ज रहेगें जो समस्त सम्बन्धित से सम्पर्क कर कार्यक्रम को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुनियोजित तथा भव्यतापूर्ण व गरिमामय तरीके से सम्पन्न करायेगें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देशित किया है कि शिवालयों पर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतयः अनुपालन किया जायें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post