फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उंन्होने खुशियों के त्योहार को हर्ष उल्लास व आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्योहार मनाये जाने की अपील की।गुरुवार को दीपावली पर्व पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों की स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं खुशहाल भविष्य की कामना करते हुए जनपदवासियों एवं जनपद के सभी अधिकारियों से अपील किया कि त्योहारों की खुशियों को बरकरार रखने के लिए पटाखों का जलाते समय बेहद सावधानी बरतें। छोटे बच्चों के साथ लेकर पटाखे कतई न जलाएं। इससे हादसे होने का खतरा हो सकता है। साथ ही डीएम-एसपी ने जनपदवासियों से कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सावधानी बरतने का आह्वान किया। कहा कि देश में कोरोना महामारी के संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। जनपद के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने व बाजारों में खरीददारी करते समय सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। भीड़ भाड़ में जाने से बचे। जिससे कोरोना महामारी के वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें। डीएम व एसपी ने लोगों से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीपावली पर्व की खरीददारी करने व पर्व को हर्ष व उल्लास के साथ परम्परागत ढंग मनाएं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post