लोगों ने स्टाक कर लिया टमाटर, दाम हो गया डेढ़ गुना

प्रयागराज। दीपावली पर प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में सब्जियां दो दाम पर बिकीं। रात में हरी सब्जियों की कीमतें बहुत ज्यादा चढ़ गईं लेकिन सुबह होते ही बिक्री धड़ाम होने से हरी सब्जियों के दाम गिर गए। हालांकि, लोगों द्वारा टमाटर स्टाक कर लिए जाने से रेट में डेढ़ गुना तक की वृद्धि हो गई। वहीं, फुटकर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।बुधवार की रात मुंडेरा मंडी में बैगन 32 रुपये, कद्दू 25 रुपये, नेनुआ और भिंडी 25 रुपये, फूल गोभी 15-20 रुपये पीस मिली। मगर, गुरुवार सुबह बैगन का दाम घटकर 25 और कद्दू 20 रुपये किलो हो गया। गोला आलू 14, जी-फोर 17-18 रुपये किलो बिका। टमाटर का दाम 30-34 रुपये से बढ़कर 48-50 रुपये किलो हो गया। मंगलवार को मुंडेरा मंडी में बैगन का दाम 20 रुपये से बढ़कर 22 से 24, कद्दू का रेट 18 रुपये से बढ़कर 22, नेनुआ और भिंडी का दाम १५-१६ रुपये से बढ़कर २०-२२ रुपये और फूलगोभी का दाम २५ से ३० रुपये किलो हो गया था। गोला आलू 14 और जी-फोर आलू 17 रुपये था। पिछले सप्ताह मंडी में आलू का थोक दाम 21-22 रुपये किलो और टमाटर का रेट चढ़कर 34 से 40 रुपये किलो हो गया था। वहीं, बुधवार को फुटकर में टमाटर 60 रुपये, परवल 60 रुपये, भिंडी 40 रुपये, बैगन 60 रुपये, पालक 60 रुपये, मूली 40 रुपये, आलू 30 रुपये किलो बिक रहा था। लेकिन, टमाटर का थोक दाम बढ़ने की वजह से फुटकर दाम और चढ़ने के आसार हैं।मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि रात में सब्जियों की बिक्री अच्छी थी लेकिन, सुबह बिक्री घटकर करीब आधी रह गई।