प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार के ऊपर बनाये गये डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर का शुभारम्भ किया। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए दूरभाष नं० 05322644024 टोल फ्री नम्बर 1950 का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उप निर्वाचन अधिकारी/ए०डी०एम० प्रशासन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के०के० वाजपेयी को निर्देशित किया कि निर्वाचन से सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जाये। तत्पश्चात उन्होंने आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रही वैक्सीनेशन की जानकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी से ली तथा कहां-कहां सम्पर्क किया, उसका विवरण लिया। उन्होंने प्रभारी नियंत्रण कक्ष को निर्देशित किया कि प्रत्येक दो घण्टे में चल रही वैक्सीनेशन की जानकारी लेते रहे तथा अवगत कराते रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post