प्रदेश के कोटेदारो का कमीशन सबसे कम: राजेश तिवारी

जौनपुर। ऑल इण्डिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई द्वारा सोमवार को जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया । अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरसू सिंह व संचालन राजकुमार यादव ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा , विधायक डा. हरेन्द्र सिंह रहे। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि पूरे देश में कमीशन उत्तर प्रदेश का सबसे कम है जिससे अन्य प्रदेशों की भांति बढ़ाना चाहिये। जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर निगम ने कहा कि कोटेदारो का बकाया 2001 से बाकी है तथा बोरियों के पैसे का भुगतान भी नहीं हुआ है जिसको तत्काल कराया जाय। जिला महासचिव पद्माकर उपाध्याय ने कहा कि पूरे जनपद में डोर स्टेप डिलवरी की व्यवस्था है जबकि कहीं प्रभावी नहीं है। वह कागज पर न होकर कार्य रूप में हो। मुख्य अतिथि ने कहा कि जो समस्या जिला स्तर की है, यहीं पर हल कराया जायेगा । फेडरेशन ने मंचासीन अतिथियों को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अनिल यादव, दीनानाथ चैबे, अरविन्द सिंह, राकेश चैहान, महेन्द्र यादव, रिन्कू तिवारी, गिरिजाशंकर यादव, लुकमान, प्रदीप यादव, विजयी यादव सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे। अन्त में कार्यकारी जिलाध्यक्ष दयाशंकर निगम ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।